प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने आज सूरत (Surat) में ₹3400 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें समर्पित किया। इनमें जल आपूर्ति, जल निकासी परियोजनाओं, ड्रीम सिटी, जैव विविधता पार्क और अन्य विकास कार्यों जैसे सार्वजनिक बुनियादी ढांचे, विरासत बहाली, सिटी बस/BRTS आधारभूत संरचना, इलेक्ट्रिक वाहन आधारभूत संरचना, और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त विकास कार्यों के लिए कार्य शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने सड़क अवसंरचना कार्यों के पहले चरण और डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (DREAM) शहर के मुख्य प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने इस परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने बायोडाइवर्सिटी पार्क (Biodiversity Park) की आधारशिला रखी, जो डॉ हेडगेवार ब्रिज (Hedgewar Bridge) से भीमराड-बमरोली ब्रिज (Bhimrad-Bamrolli Bridge) तक 87 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सूरत में विज्ञान केंद्र में खोज संग्रहालय (Khoj Museum) का भी उद्घाटन किया। बच्चों के लिए निर्मित, इस संग्रहालय में इंटरैक्टिव डिस्प्ले, पूछताछ-आधारित गतिविधियां और जिज्ञासा-आधारित अन्वेषण होंगे।
इन व्यापक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे को विकसित करने, शहरी गतिशीलता को बढ़ाने और मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह आम आदमी के जीवन को आसान बनाने पर उनकी सरकार के निरंतर ध्यान को भी प्रदर्शित करता है।