Home National वाराणसी में प्रधानमंत्री रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला

वाराणसी में प्रधानमंत्री रखेंगे कई परियोजनाओं की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज वाराणसी में कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी में से एक है करखियां में बनास डेयरी संकुल (Banas Dairy Sankul) का शिलान्यास। 30 एकड़ भूमि में फैले इस डेयरी का निर्माण लगभग 475 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा और इसमें प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध के प्रोसेसिंग की सुविधा होगी। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और क्षेत्र के किसानों को अपने लिए नए अवसर सृजित करने में मदद मिलेगी।

वह वाराणसी में कई शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें ओल्ड काशी के वॉर्डों के पुनर्विकास की छह परियोजनाएं, बेनियाबाग में पार्किंग और पार्क, दो तालाबों का सौंदर्यीकरण, रमना गांव में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 720 स्थानों पर उन्नत निगरानी कैमरों के प्रावधान शामिल हैं।

वे वाराणसी में 870 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह यूपी के 20 लाख से अधिक निवासियों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड ‘घरौनी’ वितरित करेंगे। सड़क क्षेत्र में प्रधानमंत्री प्रयागराज और भदोही सड़कों के लिए दो ‘4 से 6 लेन’ सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे वाराणसी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान की दिशा में एक कदम होगा।

Exit mobile version