JP-Nadda

बीजेपी के सभी सात संयुक्त मोर्चे की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रिय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) पटना पहुंच चूके हैं। बीजेपी के इस संयुक्त मोर्चे की बैठक की तैयारियां काफी समय से चल रही थी। जिसके लिए देश भर से बीजेपी के लगभग 750 नेता पहले ही पटना पहुँच चुके हैं। और अब जेपी नड्डा के पटना पहुंचने के बाद इस बैठक की शुरुआत हो गयी है।

इस बैठक से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पटना के 25 जगहों पर स्वागत किया गया। और इस दौरान जेपी नड्डा का रोड शो (Road Show) देखने को भी मिला। जिसमें हजारों की संख्या में जन सैलाब दिखा। इस रोड शो में जेपी नड्डा के साथ बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी शामिल रही। इनके साथ साथ बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल, रवि शंकर प्रसाद सहित कई और माननीय मौजू रहे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजधानी पटना में मेगा रोड शो किया। बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने आए नड्डा ने पटना एयरपोर्ट से रोड शो के जरिए गांधी मैदान स्थित जेपी गोलबंर पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद हजारों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेपी नड्डा के काफिले के साथ चलने लगे। इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे लगातार लगते रहे।

आपको बता दें कि पटना हाईकोर्ट से जेपी नड्डा का रोड शो शुरू हुआ, जो गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक गया। इसके बाद जेपी नड्डा होटल मौर्य के बिहार ग्राम संसद के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद नड्डा शाम को संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा कई राजनीतिक कार्यक्रमों में वो शिरकत करेंगे। वहीं कल पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृह मंत्री अमित शाह के पटना आने की तैयारियां भी साथ-साथ चल रही है।

बीजेपी के संयुक्त मोर्चे की बैठक के लिए पूरे पटना को पोस्टर बैनर से सजा दिया गया है। पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के झंडे पोस्टर बैनर से सड़क को ढक दिया है। कई जगहों पर स्वागत के तोरण द्वार बनाए गए हैं। वहीं कई जगहों पर नड्डा के काफिले के स्वागत के लिए मंच भी बनाए गए। और मंचों पर प्रदेश के प्रमुख नेता मौजूद रहें। वहीं जेपी नड्डा के काफिले पर पुष्प वर्षा भी की गयी।

आपको बता दें कि देश में पहली बार सात मोर्चे की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है। जिसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक के लिए राजधानी पटना को चुना। और शनिवार, 30 जुलाई को मोर्चे की कार्यसमिति की शुरुआत होगी और 31 जुलाई को समाप्त होगी। 30 जुलाई और 31 जुलाई को तमाम मोर्चे के पदाधिकारियों को 200 विधानसभाओं में भेजे जाएंगे। जहां वह 11 प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मिसाल के तौर पर विधानसभाओं में पदाधिकारी लाभार्थियों से मिलेंगे। कार्यकर्ताओं से मिलने के अलावा मठ मंदिर के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और जो पहली बार वोटर होने जा रहे हैं, उनसे भी मिलने की योजना है।

जिसे आप 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देख सकते हैं। आपको बता दें कि देशभर से आए बीजेपी के सभी मोर्चों के नेता ने दो दिन राज्य के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया और केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं राज्य की नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।

Join Telegram

Join Whatsapp