Home National Punjab Lok Congress: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का किया...

Punjab Lok Congress: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का किया ऐलान

काफी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) के बीच तकरार चल रही थी। इसे देखते हुए आखिरकार आज अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का ऐलान किया, जिसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस (Punjab Lok Congress) रखा।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैंने आज अपना इस्तीफा कांग्रेस इंडिया की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को भेज दिया है, इस्तीफे के मेरे कारणों को सूचीबद्ध किया है। नई पार्टी का नाम ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ है। इसका पंजीकरण भारत के चुनाव आयोग के पास अप्रूवल के लिए पेंडिंग है। पार्टी सिंबल को बाद में मंजूरी दी जाएगी।

https://twitter.com/capt_amarinder/status/1455501437752856578

इस नई पार्टी का पंजीकरण भारत के चुनाव आयोग (Election Commission of India) के पास अप्रूवल के लिए पेंडिंग है। पार्टी के चुनाव चिन्ह के लिए चुनाव आयोग ने तीन चुनाव चिन्ह दिए हैं जिनमें से एक का चुनाव किया जाना है। इस पार्टी की शुरुआत के समय नीतियों, कार्यक्रमों, एजेंडे और विजन के बारे में बताया जाएगा।

Exit mobile version