उत्तर प्रदेश ने तरक्की का एक नया रास्ता बना लिया है। दरअसल, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन किया। लगभग 22500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्से के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। इस एक्सप्रेस-वे की स्पीड लिमिट 100 किमी/घंटा होगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 341 किलोमीटर लंबा है। यह लखनऊ-सुल्तानपुर रोड (एनएच-731) पर स्थित गांव चौदसराय, जिला लखनऊ से शुरू होता है और यूपी-बिहार सीमा से 18 किमी पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर स्थित गांव हैदरिया पर समाप्त होता है। यह एक्सप्रेस-वे 6 लेन चौड़ा है जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
ये एक्सप्रेस-वे 9 जिलों लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर निकलेगा। इस एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 दीर्घ सेतु, 104 लघु सेतु, 13 इंटरचेंज, 5 रैम्प प्लाजा, 271 अंडरपासेज और 525 पुलियों का निर्माण कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2018 में आजमगढ़ से इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी।