Home National R Hari Kumar: भारतीय नौसेना को मिला उनका 25वां चीफ

R Hari Kumar: भारतीय नौसेना को मिला उनका 25वां चीफ

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार (R Hari Kumar) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) का 25वां चीफ बनाया गया। इससे पहले वो वह पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ थें। उन्होंने एडमिरल करमबीर सिंह (Karambir Singh) की जगह ली, जो भारतीय नौसेना में इकतालीस साल से अधिक के शानदार करियर के बाद सेवानिवृत्ति हुए हैं।

12 अप्रैल 1962 को जन्में वाइस एडमिरल कुमार को 1 जनवरी 1983 को भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में कमीशन दिया गया था। वह कई अहम पदों जैसे वाइस चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ पर्सनल, द फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट के तौर पर भी काम कर चुके हैं। हरी कुमार अब तक परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजे जा चुके हैं।

वाइस एडमिरल कुमार की समुद्री कमान में INS निशंक, मिसाइल कार्वेट, INS कोरा और गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS रणवीर शामिल हैं। INS रंजीत में उन्हें तोपखाना अधिकारी का पद सौंपा गया था। वह प्रतिष्ठित National Defence Academy, Khadakwasla के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं।

Exit mobile version