chitra-ramkrishnan

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण के मुंबई स्थित आवास पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है। उनपर आध्यात्मिक गुरू के साथ गोपनीय जानकारी को साझा करने का आरोप है। मार्केट रेगुलेटर ने एक्सचेंज की गोपनीय जानकारी को किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ साझा करने के लिए चित्रा पर 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। रामकृष्ण ने दिसंबर 2016 को CEO का पद छोड़ा था।

चित्रा रामकृष्ण हिमालय के अदृश्य योगी की सलाह पर फैसले लेती थीं। इन्हीं बाबा की सलाह पर उन्होंने आनंद सुब्रमण्यम को एक्सचेंज में समूह परिचालन अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक का सलाहकार नियुक्ति किया था। इससे पहले सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) ने 11 फरवरी को रामकृष्ण पर जुर्माना लगाया था।

चित्रा रामकृष्ण अप्रैल, 2013 से दिसंबर, 2016 तक NSE की MD एवं CEO थीं। इस दौरान वे एक अनाम योगी से प्रभावित होकर फैसले ​लेती थीं। चित्रा योगी को शिरोमणि कहती थीं, जो उनके मुताबिक एक आध्यात्मिक शक्ति हैं और पिछले 20 वर्षों से व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों पर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। चित्रा के मुताबिक, योगी अपनी इच्छानुसार कहीं भी प्रकट हो सकते थे।

Join Telegram

Join Whatsapp