बदलते मौसम का साथ अब कहीं आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सर्दियों के मौसम के दौरान परिचालन कारणों और कोहरे के कारण 387 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इसके साथ हीं, 20 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया है, जिसमें दिल्ली, यूपी, बिहार समेत विभिन्न राज्यों की ट्रेनें शामिल हैं।
आग आप आज कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेनों का स्टेटस जरूर देख लें, क्योंकि रेलवे ने कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किये हैं। इसके अलावा 05 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, जबकि 05 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। रेलवे हर रोज़ डेवलपमेंट वर्क, कोहरा और मौसम की वजह से सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर देता है। इसकी जानकारी रेलवे की ओर से यात्रियों को पहले ही दे दी जाती है।
पूरी लिस्ट चेक करने के लिए या फिर ट्रेन के बारे में जानने के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।