रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 11 जुलाई को राष्ट्रीय राजधानी के विज्ञान भवन में रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित पहली ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन डिफेंस’ (AIDef) संगोष्ठी और प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में सेवाओं, अनुसंधान संगठनों, उद्योग और स्टार्ट-अप और इनोवेटर्स द्वारा विकसित अत्याधुनिक AI-सक्षम समाधानों और बाजार के लिए AI उत्पादों के लॉन्च को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी की सुविधा होगी।
यह एक बड़ा आयोजन है जहां स्वतंत्रता के 75 साल के जश्न के हिस्से के रूप में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ और रक्षा में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल को बढ़ावा देने के लिए 75 नव-विकसित AI उत्पादों/प्रौद्योगिकियों, रक्षा अनुप्रयोगों को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च किए जा रहे 75 उत्पादों के अलावा, अन्य 100 विकास के विभिन्न चरणों में हैं।
इस कार्यक्रम में सेवाओं, शिक्षाविदों, छात्रों, अनुसंधान संगठनों और उद्योग की सक्रिय भागीदारी के साथ ‘डिप्लॉयिंग AI इन डिफेंस’, ‘जेननेक्स्ट AI सॉल्यूशंस’ और ‘AI इन डिफेंस – इंडस्ट्री पर्सपेक्टिव’ पर पैनल चर्चा भी होगी। फ्यूचर के AI सोलूशन्स पर छात्रों से उज्ज्वल नवीन विचार प्राप्त करने के लिए एक ‘GenNext AI’ सलूशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।