rbi

ग्राहकों अब सभी बैंकों और एटीएम से बिना कार्ड के कैश निकाल सकेंगे। ये ऐलान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने किया है। दरअसल, RBI ने ‘कार्डलेस’ यानी बिना कार्ड के इस्तेमाल वाले ट्रांजकैशन को बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा है। इसके तहत बिना कार्ड का इस्तेमाल किए UPI के जरिए सभी बैंकों और उनके ATM से पैसे निकासी की सुविधा उपलब्ध होगी।

RBI गवर्नर ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की हुई पहली बैठक में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए ये जानकारी दी। शक्तिकांत दास ने आगे कहा, “मौजूदा समय में एटीएम से कार्डलेस ट्रांजकैशन की सुविधा कुछ ही बैंकों तक सीमित है। अब UPI का उपयोग करते हुए सभी बैंकों और ATM नेटवर्क पर कार्डलेस ट्रांजकैशन की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव है।”

इस कार्डलेस ट्रांजकैशन से फर्जी लेनदेन को रोका जा सकेगा। कार्ड की आवश्यकता के अभाव में स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग, डिवाइस से छेड़छाड़ आदि जैसी धोखाधड़ी को रोकने में मदद मिलेगी। फ़िलहाल, SBI, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैकों ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड की जगह फोन का इस्तेमाल कर पैसे निकालने की सुविधा दी हुई है।

Join Telegram

Whatsapp