vaccine

देश में बढ़ते कोरोना के नए वैरिएंट के डर के बीच अब देश में 15 से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने का अभियान अगले साल से शुरू होने वाला है। देश भर के बच्चों के लिए क्रिसमस के दिन सांता बन कर बच्चों को वैक्सीन का गिफ्ट देने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर को संबोधित करते हुए सभी को यह तोहफा दिया। जि हां, आने वाले नए साल के पहले हफ्ते से ही देश के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जायेगा। जो 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

लेकिन उससे पहले इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है। जो कि 1 जनवरी से बच्‍चों के टीकाकरण के रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह रजिस्‍ट्रेशन वयस्‍कों और बुजुर्गों की ही तरह कोविन एप (CoWin App) पर किया जा सकेगा। इसके लिए बच्‍चों का स्‍कूल आईडी कार्ड उनके आयु प्रमाण पत्र के तौर पर कोविन एप पर अपलोड करना होगा। इसमें आधार भी इस्‍तेमाल किया जा सकेगा। 15 से 18 साल के बच्‍चों को कोवैक्सिन और जायडस कैडिला की वैक्‍सीन के बीच कोई एक वैक्‍सीन चुनने को मिलेगी।

वहीं 10 जनवरी से देश में स्वास्थ्य और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 साल की उम्र से अधिक के लोगों को डॉक्‍टरी सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की तीसरी खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी। इसे बूस्टर डोज की बजाय प्रीकॉशन डोज नाम दिया गया है।