Vikas sharma
Vikas sharma

Report by Manisha:

रिपब्लिक भारत टीवी के एंकर विकास शर्मा नोएडा के कैलाश अस्पताल में अंतिम सांस ली। विकास तीन दिनों से बीमार थे। गुरुवार शाम उन्होंने । 35 वर्षीय विकास कानपुर के रहने वाले थे। विकास शर्मा कुछ दिनों पहले कोविड-19 की चपेट में आ गए थे, हालांकि उन्होंने इस महामारी का डटकर मुकाबला किया और सही होकर घर भी आ गए थे।

लेकिन कुछ दिन पहले हालत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार की देर शाम उनका निधन हो गया। परिजन उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास स्थान कानपुर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी ने कहा है कि यह उनके न्यूज नेटवर्क के लिए बहुत बड़ा नुकसान है। विकास शर्मा के निधन पर कई जानी-मानी हस्तियों ने भी शोक प्रकट किया है।