missile

भारत की एयर-डिफेन्स कैपेबिलिटीज को एक बड़ा बढ़ावा देने के लिए, रूस (Russia) ने भारत (India) को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्‍टम (S-400 Air Defence Missile Systems) की सप्‍लाई शुरू कर दी है। S-400 सिस्टम की पहली यूनिट इस साल के अंत तक भारत आ जाएगी। इस मिसाइल सिस्‍टम की पहली स्‍क्‍वैड्रन पश्‍च‍िम फ्रंट पर तैनाती की जानी है।

अक्टूबर 2018 में, भारत ने S-400 एयर-डिफेन्स मिसाइल प्रणाली की पांच यूनिट्स को खरीदने के लिए रूस के साथ 5 बिलियन अमरीकी डालर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। यह मिसाइल लंबी दूरी पर दुश्मन के लड़ाकू विमानों और क्रूज मिसाइलों का मुकाबला करने में मदद करेगी। यह मिसाइल एक साथ 36 लक्ष्यों पर निशाना लगा सकता है।

यह मिसाइल दुनिया में मौजूद सभी बेहतर एयर डिफेंस सिस्टम में से एक है। एस-400 एयर डि‍फेंस सिस्‍टम पहले ही चीन और तुर्की जैसे देश के पास है। यह रॉकेट, मिसाइल, क्रूज मिसाइल और यहां तक ​​कि विमान के खिलाफ अपने वायु रक्षा बुलबुले की रक्षा करने में सक्षम है। एस-400 का एडवांस रडार 400 किमी की दूरी तक अपने टारेगेट को देखने और ट्रैक कर उसे तबाह करने में समक्ष है।