कुछ अज्ञात हैकर्स ने यूजीसी इंडिया के ट्विटर अकाउंट पर कंट्रोल कर लिया और दुनिया भर में कई अज्ञात लोगों को टैग करके कई सारे अप्रासंगिक ट्वीट्स किए। हैकर ने प्रोफाइल फोटो के तौर पर कार्टूनिस्ट तस्वीर का इस्तेमाल किया है। @ugc_india यूजरनेम वाले ट्विटर हैंडल के करीब 2,96,000 फॉलोअर्स हैं। यह अकाउंट इसकी आधिकारिक वेबसाइट से भी जुड़ा हुआ है। इसे करीब 2 घंटे से अधिक समय के लिए हैकर्स ने हैक कर लिया था।
इससे पहले मौसम विभाग (IMD) का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शनिवार शाम हैक हो गया है। हैकर्स ने अकाउंट का नाम बदलकर india.eth कर दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया। हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर और हैडर इमेज भी कुछ देर के लिए बदल दी और एक एनिमेटेड फोटो लगा दी। बाद में दोनों फोटो भी हटा दी गईं। हैक होने के कुछ सेकेंड्स के बाद ट्विटर हैंडल से कई सारे स्पैम मैसेज किए गए।
2 घंटे की मशक्कत के बाद ट्विटर हैंडल को रीस्टोर कर लिया गया। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा था जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा था।
इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल भी शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। हैकर्स ने सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @CMOfficeUP का सबसे पहले बायो और फिर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी थी। हैकर ने ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर में भी सीएम योगी की फोटो की जगह एक एनिमेटेड फोटो लगा दी थी। इसके बाद बायो में जहां ‘ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ऑफ चीफ मिनिस्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश’ लिखा था। वहां, को-फाउंडर @BoredApeYC @YugaLabs लिख दिया था।