भारत और बांग्लादेश ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उनकी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना (Sheikh Hasina) की उपस्थिति में सात समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और हसीना के नेतृत्व में भारत-बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता शुरू हुई।
इस दौरान भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री ने कुशियारा नदी के जल बंटवारे को लेकर एक समझौता किया, जिससे दक्षिणी असम और बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र को फायदा पहुंचे। इसके अलावा जल प्रबंधन, रेलवे, विज्ञान और प्रौद्योगिकी समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इन एजेंडों में कनेक्टिविटी, ऊर्जा, व्यापार और निवेश, सीमा प्रबंधन और सुरक्षा, विकास साझेदारी और क्षेत्रीय और बहुपक्षीय मामलों से संबंधित मुद्दे हैं।
इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उनका राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया। शेख हसीना भारत की अपनी चार दिवसीय यात्रा पर हैं क्योंकि बांग्लादेश भारत की “पड़ोसी पहले” नीति के तहत एक आवश्यक भागीदार है।