बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के पिता संतोख सिंह सुख (Santokh Singh Sukh) पर अमृतसर में फायरिंग की गई। हालाँकि, वो बाल-बाल बच गए और उन्हें कुछ नहीं हुआ। उनपर एक बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई, जब वह शहर के किसी इवेंट से घर वापस जा रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले हीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जॉइन किया था।
करीब रात साढ़े आठ बजे उनके सुरक्षाकर्मियों ने जंडियाला गुरु में गुरदासपुरियां दा ढाबा के पास सड़क किनारे कार खड़ी की और शौचालय में चले गए। संतोख सिंह कार के अंदर बैठे थे तभी अचानक दो युवक आए और मोटरसाइकिल पर उनके पास रुक गए। यह सोचकर कि किसी परिचित व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को कार के पास खड़ा कर दिया होगा, संतोख सिंह ने कार का शीशा नीचे करना शुरू कर दिया। तभी बाइक के पीछे बैठे एक युवक ने वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
गोली की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी कार की ओर दौड़ पड़े। कार के पास खड़े सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ईंटें उठाईं और बाइक सवारों पर फेंका। इसके बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। उनके कार पर कुल चार गोलियां चलाई गईं। संतोख सिंह ने इसके बाद जंडियाला थाने को सूचना दी, जिसके बाद थानाध्यक्ष हरप्रीत सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।