Yashwant Sinha

देश में सभी की निगाहें नए राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election) को लेकर टिकी है। इसके उम्मीदवारों को लेकर भी कई ख़बरें सामने आ रही है। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के एक ट्वीट ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष द्वारा उन्हें अपने उम्मीदवार के रूप में चुनने की नई अटकलों को हवा दी है।

यशवंत सिन्हा ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “टीएमसी में ममता जी ने मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं। अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए। मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती है।”

उनका यह ट्वीट तब आया है जब विपक्षी नेता राष्ट्रपति चुनाव के बारे में चर्चा करने के लिए मंगलवार को शरद पवार (Sharad Pawar) के आवास पर बैठक कर रहे थें। बता दें की, पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के पोते गोपालकृष्ण गांधी (Gopalkrishna Gandhi) ने इस पद के लिए नामित होने से इनकार कर दिया था। इससे पहले, पवार और नेशनल कांफ्रेंस के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने भी प्रस्तावों को ठुकरा दिया था।

Join Telegram

Join Whatsapp