मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा बयान दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सबके मन में एक ही सवाल है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा? नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? इस पर सीएम नीतीश ने कहा था कि ऐसी कोई बात नहीं है। सब जग का सदस्य तो बन ही गया हूं, बस राज्यसभा ही बचा है। उनके इस बयान के बाद चार्चाओं का बाजार गर्म हो गया। चर्चा होने लगी की क्या नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति (Vice President of India) बनने वाले हैं? या फिर केंद्र की राजनीति शुरू करने वाले हैं?
क्या है मामला
बिहार विधानसभा का बजट सत्र समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले दिए गए बयानों को लेकर शुरू हुई अटकलबाजी के दौर पर विराम लगाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अब उनकी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं रही है। यह भी नहीं कि वह राज्यसभा जाएं। उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में चार्चा का बाजार गर्म है कि अब नीतीश कुमार का अगला कदम क्या होगा?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को साफ़-साफ़ कहा, ‘जब मैं विधायक बना था, तब मेरी इच्छा थी कि मैं MP बनूं। उसके बाद मैंने लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद भी बन गया। बाद में मैं 5 बार MP बना और केंद्र में मंत्री भी रहा। उसके बाद कोई इच्छा नहीं रही थी. फिर जब पूरा समीकरण हमारे पक्ष में था, तब मुझे लोगों ने मुख्यमंत्री बनाया।अब मेरी कोई ऐसी इच्छा नहीं है कि मैं राज्यसभा के लिए सांसद बनूं।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 16 सालों से बिहार के लोगों की सेवा कर रहा हूं। इन 16 सालों में मैंने राज्य के हर तबके और सभी क्षेत्रों के विकास के लिए काम किया। किसी भी क्षेत्र को मैंने छोड़ा नहीं है। सड़क, पुल-पुलिया का निर्माण हो या स्कूल-अस्पताल बनाना। सभी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कार्य हुए हैं। वर्ष 2006 के पहले और अब की स्थिति में राज्य में बहुत बड़ा परिवर्तन हुआ है। यह साफ दिखता है। पहले और आज के पटना में काफी फर्क आया है।
अगले कुछ महीनों में (उपराष्ट्रपति के तौर पर) वेंकैया नायडू का कार्यकाल खत्म होने वाला है। शायद यही कारण है कि इस वक्त नीतीश कुमार के टिप्पणी पर ये अटकले लगाई जा रही है।