दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान भरने वाले कतर एयरवेज के एक विमान की कराची हवाईअड्डे में आपात लैंडिंग हुई। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक कतर एयरवेज (Qatar Airways) की QR579 फ्लाइट को तकनीकी खराबी के चलते पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इस फ्लाइट में 100 से अधिक यात्री सवार थे। विमान के कार्गो वाले हिस्से से धुआं निकलने का संदेह होने पर इसे डायवर्ट किया गया।
कतर एयरवेज ने एक बयान जारी कर कहा है कि कार्गो होल्ड में धुएं का पता चलने के संकेत के कारण QR579 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। फिलहाल इस घटना की जांच की जा रही है। इस विमान के यात्रियों को दोहा ले जाने के लिए अन्य विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए कंपनी ने खेद जताया है।
कई लोगों ने ट्विटर का सहारा लिया है और अपनी शिकायत व्यक्त की है कि यात्रियों को डायवर्जन का कारण नहीं बताया गया है और न ही उन्हें भोजन / पानी और कोई स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। कई लोगों ने इस मामले में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से भी मदद मांगी है।