Tata-Steel

टाटा स्टील (Tata Steel) के बोर्ड ने अपने साथ सात सहायक कंपनियों के समामेलन को मंजूरी दे दी है। इस बात की जानकारी स्टीलमेकर ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में दी। प्रत्येक योजना की समीक्षा स्वतंत्र निदेशकों की समिति और कंपनी की लेखा परीक्षा समिति द्वारा की गई और बोर्ड को सिफारिश की गई।

ये सात कंपनियां टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (Tata Steel Long Products), द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया (The Tinplate Company of India), टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks), टीआरएफ (TRF), द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स (The Indian Steel & Wire Products), टाटा स्टील माइनिंग (Tata Steel Mining) और एस एंड टी माइनिंग कंपनी (S and T Mining Company) हैं।

प्रत्येक योजना (a) संबंधित ट्रांसफरर कंपनियों और ट्रांसफरी कंपनी के शेयरधारकों के अपेक्षित बहुमत से अनुमोदन की प्राप्ति के अधीन है; (b) सक्षम प्राधिकारी (जैसा कि प्रत्येक योजना में परिभाषित किया गया है), (c) SEBI (d) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड (बाद में सामूहिक रूप से “स्टॉक एक्सचेंज” के रूप में संदर्भित); और (e) नियामक और अन्य वैधानिक या सरकारी प्राधिकरणों / अर्ध-न्यायिक प्राधिकरणों के ऐसे अन्य अनुमोदन, अनुमतियां और प्रतिबंध, जो लागू कानूनों के अनुसार आवश्यक हो सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp