90 के दशक के सभी बच्चे पुरानी यादों की सवारी पर जाने के लिए तैयार हो सकते हैं क्योंकि आर्ची एंड्रयूज और उनके दोस्त वापस आ रहे हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। आर्चीज यूनिवर्स को एक भारतीय रूपांतरण मिल रहा है। दरअसल, फिल्म निर्माता जोया अख्तर (Zoya Akhtar) फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का निर्माण कर रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर और पोस्टर लॉन्च किया गया है।
नेटफ्लिक्स ने टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘सूरज निकल गया, खबर बाहर आ गयी। आओ अपने नए दोस्तों से मिलें। आपके लिए शानदार जोया अख्तर द्वारा निर्देशित द आर्चीज की कास्ट पेश कर रहा हूं।” इस टीज़र में कलाकारों को जंगल में मस्ती करते हुए दिखाया गया है और बैकग्रॉउंड में एक पेप्पी गाना बज रहा है।
The sun is out, the news is out! Come meet your new friends.
— Netflix India (@NetflixIndia) May 14, 2022
Presenting to you the cast of The Archies, directed by the fantastic Zoya Akhtar. pic.twitter.com/vOtm29V0gP
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली यह फिल्म कथित तौर पर शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की पहली फिल्म होगी। जोया और रीमा कागती (Reema Kagti) की कंपनी टाइगर बेबी फिल्म्स (Tiger Baby Films) ग्राफिक इंडिया (Graphic India) के साथ मिलकर ‘द आर्चीज’ का निर्माण कर रही है। 1960 के दशक में सेट, ये फिल्म एक लाइव-एक्शन म्यूजिकल सेट होगी और रिवरडेल को भारत में एक नई पीढ़ी से परिचित कराएगी।