Amrit Sarovar

भारत के पहले “अमृत सरोवर” (Amrit Sarovar) का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पटवई, रामपुर में किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Abbas Naqvi) और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) करेंगे। पिछले महीने ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने इस ‘अमृत सरोवर’ का जिक्र किया था।

नकवी ने कहा कि “इस शानदार अमृत सरोवर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मार्गदर्शन में किया गया है। इस भव्य “अमृत सरोवर” को बहुत कम समय में खोलने में आम लोगों, ग्रामीणों की भागीदारी और सहयोग और ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन की तत्परता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

काफी मशक्कत से, स्थानीय लोगों की मदद से, स्थानीय स्कूली बच्चों की मदद से, पिछले कुछ हफ्तों में उस गंदे तालाब को बदल दिया गया है। अब उस झील के तट पर रिटेनिंग वॉल, बाउंड्री वॉल, फूड कोर्ट, फव्वारे और लाइटिंग जैसी कई व्यवस्थाएं की गई हैं। यह “अमृत सरोवर” न केवल पर्यावरण की रक्षा और जल संरक्षण में मदद करेगा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक आकर्षण होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp