देश मे पिछले साल से कोरोना लगातार अपना कहर बरसा रहा है जिसकी वजह से हालात अभी तक ठीक नहीं हो पाए है और अब देश मे कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी है और उसकी वजह से स्थिति फिर से खराब होती जा रही है देश के कई अस्पतालों मे स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है और हालातों को देखते हुए कई राज्यों में वीकेंड लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है. वही लगातार बढ़ते आँकड़ों को देखते हुए अब गृह मंत्रालय ने भी एक बडा फैसला लिया है.
दरअसल एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा है कि अवर सचिव या समकक्ष स्तर के अधिकारियों और इससे निचले स्तर के अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति होगी. साथ ही ये भी कहा कि मंत्रालय के कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम करेंगे और कंटेनमेंट जोन में रहने वाले कर्मचारियों को ऑफिस आने से छूट होगी.
इसके अलावा मंत्रालय ने एक ऑफिशियल लेटर जारी कर कहा, ‘संबंधित विभाग के प्रमुख कार्यालय में उपस्थिति के लिए कर्मचारियों की सूची तैयार करेंगे. उप सचिव, समकक्ष या इससे ऊपर के सभी अधिकारी नियमित रूप से ऑफिस आएंगे.’ साथ ही सभी अधिकारी सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आयेंगे और इसी के साथ अपने जाने के समय मे भी बदलाव कर सकेंगे ताकि लिफ्ट और कॉरिडोर एक साथ भीड़ ना हो. साथ ही वर्क फ्रॉम होम वाले सभी कर्मचारी मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक समान की मदद से ऑनलाइन दफ्तर से जुड़े रहेंगे और ऑफिस आने वाले लोग कोरोना से संबंधित सभी नियमों का पालन करेंगे.