अगर आपसे पूछा जाए कि जनाब आप ज्यादा से ज्यादा कितनी पूड़ी खा सकते हो? तो आपका जवाब क्या होगा? 5,10,15, लेकिन अगर कोई शख्स 60 पूड़िया खा जाए तो यकीन करना मुश्किल है। अक्सर चर्चा में रहने वाली UP पुलिस ने तो इस बार हंगामा ही बरपा दिया है। मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सामने आया है जहां उत्तर प्रदेश के एक पुलिस जवान ने एक बार में साठ पूड़ियां खाने का रिकॉर्ड बनाया है।
जिस शख्स ने ये कारनामा किया है वो ऋषिकेश राय हैं। रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा (Gonda) में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसका नाम नाम रखा गया ‘बड़ा खाना’। इसमें हिस्सा लेने वाले ऋषिकेश राय ने अन्य सभी प्रतियोगियों से ज्यादा पूड़ियां खाईं। ऋषिकेश राय (Rishikesh Rai) ने इससे पहले 51 पूड़ी खाकर रिकॉर्ड बनाया था। इस पूरी प्रतियोगिता में कोई उसे ही नहीं तोड़ पाया था कि ऋषिकेश ने नया रिकॉर्ड बना डाला।
इस बारे में खुद गोंडा पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि पुलिस लाइन में आयोजित, “बड़ा खाना” में एसपी संतोष मिश्रा ने खाना प्रतियोगिता में (पुराने रिकॉर्ड 51 पूड़ी को ध्वस्त कर) 60 पूड़ी खाकर, फिर प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी गोंडा के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय व 48 पूड़ी के साथ दूसरे स्थान हासिल करने वाले रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है। गोंडा पुलिस को ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।