Report by Manisha:
अगर मेट्रो में वीकेंड कर्फ्यू पर सफर करने की सोच रहे हैं तो आपकी यात्रा में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है। दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने भीड़ को मद्देजनर रखते हुए सभी लाइन पर 15-15 मिनट के अंतराल में ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। वहीं मेट्रो का कहना है कि कर्फ्यू के चलते भीड़ कम होगी, इसलिए यह फैसला लिया गया है। हालांकि, ब्लू लाइन पर यमुना बैंक से वैशाली/नोएडा के बीच 30-30 मिनट के अंतराल पर मेट्रो मिलेगी।
वीकेंड कर्फ्यू वाले दिन जो लोग मेट्रो और बस में सफर करने वाले है वे लोग यह ध्यान रखें कि इस दिन वही सफर कर पाएंगे जो आपात और जरूरी सेवाओं में शामिल होंगे। ऐसे लोग जिन्होंने उस दिन के लिए अपना पास बनवा रखा हो। वहीं दूसरी ओर कई श्रेणी में सरकार ने मान्य पहचान पत्र दिखाने पर भी वीकेंड कर्फ्यू में चलने की छूट दी है। इसमें प्रतियोगी परीक्षा के परीक्षार्थी भी शामिल हैं, जिन्हें परीक्षा का एडमिट कार्ड दिखाने पर यात्रा का मौका मिलेगा।
इतना ही नहीं उधर, डीटीसी ने साफ कर दिया है कि प्रत्येक बस में सिविल डिफेंसकर्मी तैनात रहेंगे। यात्रियों का पहचान पत्र और पास देखने के बाद ही यात्रा के लिए मंजूरी दी जाएगी। सरकार ने कहा है कि सिर्फ जिन श्रेणी में छूट है उन्हें ही यात्रा के लिए मंजूरी मिलेगी। कोविड निर्देशों का नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।