Home Economy 15 जनवरी से महंगी हो जाएंगी PNB की ये सेवाएं, जानें किस...

15 जनवरी से महंगी हो जाएंगी PNB की ये सेवाएं, जानें किस सेवा के कितने बढ़े चार्ज

अगर आपका बैंक अकाउंट भी पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है, तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। दरअसल, बैंक ने अपनी कुछ सर्विसेज के लिए चार्ज बढ़ा दिए हैं। PNB की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक नए चार्जेस 15 जनवरी 2022 से लागू हो जाएंगे।

15 जनवरी से होंगे बदलाव

  • मेट्रो शहरों के ग्राहकों को खाते में क्वार्टली मिनिमम बैलेंस की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर हो जायेंगे।
  • शहरी और मेट्रो क्षेत्रों के लिए अगर 10 हजार से कम बैलेंस रहा तो 600 रुपये का चार्ज लगेगा। अभी तक यह 300 रुपये हुआ करता था। यह शुल्क त्रैमासिक लिया जाएगा।
  • ग्रामीण और अर्ध शहरी इलाकों में के कम से कम बैलेंस की सीमा को एक हजार रुपये ही है। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रति तिमाही चार्ज कर दिया गया है।
  • एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकर को छोड़कर सभी सेक्टर्स और सभी प्रकार के लॉकरों के लिए लॉकर फीस में वृद्धि की गई है।
  • शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में लॉकर शुल्क में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
  • छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपये था जो अब 1,250 रुपये होगा। जबकि अर्बन इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपये हो गया है।
  • मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500 और अर्बन इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया है।
  • बड़े लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2,500 से बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं अर्बन में 5 हजार से बढ़ाकर 5,500 रुपये हो गया।
  • पीएनबी के लॉकरधारक एक साल में अब 12 बार ही लॉकर के लिए फ्री विजिट कर सकते हैं और 13वीं विजिट से हर विजिट पर 100 रुपये चार्ज लगेगा। पहले ये सीमा 15 बार के विजिट की थी।
  • पीएनबी में करेंट अकाउंट को खोलने के 14 दिन से ज्यादा और एक साल के अंदर अगर बंद कराया जाता है तो इसका चार्ज पहले 600 रुपये होता था जो अब 15 जनवरी से बढ़कर 800 रुपये हो जाएगा।

Join Telegram

Whatsapp

Exit mobile version