भारतीय नौसेना दिवस यानी 4 दिसंबर से पहले Indian Navy को एक अद्भुत स्वदेशी INS शामिल होने वाला है। जी हां आने वाली 21 तारीख को भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में एक बड़ा इजाफा होने जा रहा है। जो स्वदेशी स्टेल्थ मिसाइल डेस्ट्रोयर जहाज (Indigenous Stealth Missile Destroyer Ship), आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) है। इसके साथ ही भारतीय नौसेना में एक स्कोर्पीन क्लास की चौथी पनडुब्बी शामिल होने वाली है। जिसका नाम है आईएनएस वेला (INS Vela) है। यह पनडुब्बी भी देश की समुद्री ताकत को और मजबूती प्रदान करेगी।
Indian Navy के वाइस चीफ, वाइस एडमिरल एस एन घोरमाडे (Vice Admiral Satish Namdeo Ghormade) ने 16 नवंबर को बताया कि जिस तरह वैश्विक स्तर पर बेहद तेजी से जियोपॉलिटिकल बदलाव आ रहे हैं उसे देखते हुए बहुत जरूरी है कि भारत भी अपनी समुद्री ताकत को बढ़ाए जिससे कभी भी भारत किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम रहे। इसी को देखते हुए आने वाले दिनों में INS Visakhapatnam और INS Vela भारतीय नौसेना में शामिल की जा रही है।
Navy Chief Admiral Karambir Singh to commission the fourth Kalvari class submarine, Vela into operational service on November 25 in Mumbai: Indian Navy pic.twitter.com/5mJpCFY6f2
— ANI (@ANI) November 16, 2021
आपको बता दें कि 21 नबम्बर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) की उपस्थिति में मुंबई के डॉकयार्ड में आयोजित होने वाली कमीशनिंग सेरेमेनी में INS Visakhapatnam को भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। और उसके कुछ दिनों बाद यानी 25 नबम्बर को INS Vela को Indian Navy के बेड़े में शामिल किया जाएगा। और इस सेरेमनी में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह (Navy Chief Admiral Karambir Singh) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।