Home National ये आर्ट गैलरी दिखाएगी गुजरात और भारत की खोयी हुई कला को

ये आर्ट गैलरी दिखाएगी गुजरात और भारत की खोयी हुई कला को

अब “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” (Statue of Unity) में आने वाले पर्यटक, केवड़िया स्टेशन पर ही गुजरात के समृद्ध सांस्कृतिक इतिहास का अनुभव कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने Public-Private Partnership (PPP) पहल के तहत गुजरात के केवड़िया (Kevadiya) रेलवे स्टेशन पर एक स्मारिका दुकान के साथ एक आर्ट गैलरी विकसित की है।

मॉडल के लाभों को आकर्षित करते हुए, आर्ट गैलरी गुजरात और भारत के विभिन्न कला और शिल्प रूपों को प्रदर्शित करेगी और रेलवे को 24.7 लाख की आय और 2.83 करोड़ के संभावित राजस्व के साथ निजी पार्टी द्वारा विकसित और संचालित किया जाएगा।

यह कांसेप्ट न केवल केवड़िया आने वाले लोगों के अनुभव को समृद्ध करेगी, बल्कि सामाजिक मोर्चे पर, यह अनूठी अवधारणा नर्मदा जिले के स्थानीय आदिवासी लोगों को उनकी आदिवासी कला को बढ़ावा देने का अवसर देकर रोजगार भी प्रदान करेगी।

https://chaukasbharat.com/education/isro-jto-recruitment-there-are-many-posts-of-junior-translation-officer-jto-in-isro/

Exit mobile version