hockey team

देश में कोरोना महामारी के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में आयी ऑक्सीजन कमी वाले संकट से संज्ञान लेते हुए, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ भारती प्रवीण पवार (Dr. Bharati Pravin Pawar) ने एम्स (AIIMS) नई दिल्ली में राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रबंधन कार्यक्रम (National Oxygen Stewardship Program) का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य ऑक्सीजन प्रबंधन और प्रशासन में लगे सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ सशक्त बनाना है ताकि तर्कसंगत उपयोग सुनिश्चित किया जा सके और मेडिकल ऑक्सीजन की बर्बादी से बचा जा सके।

इसमें देश भर के प्रत्येक जिले में कम से कम एक “ऑक्सीजन स्टीवर्ड” की पहचान करने और उसे ट्रेन करने की परिकल्पना की गई है। यह आवश्यक ज्ञान और कौशल पर आवश्यक ध्यान देने के साथ ऑक्सीजन थेरेपी में स्वास्थ्य कर्मियों के कौशल को बढ़ाएगा। ये ट्रेन्ड प्रोफेशनल्स अपने-अपने जिलों में ऑक्सीजन थेरेपी और मैनेजमेंट पर ट्रेनिंग का नेतृत्व करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

भारत सरकार ने 1500 से अधिक प्रेशर स्विंग एडसोर्प्शन (PSA) ऑक्सीजन जेनेरशन प्लांट्स को मंजूरी दी है, जिनमें से 1463 को चालू किया गया है, जिसमें 1225 PSA प्लांट्स शामिल हैं, जिन्हें देश के हर जिले में PMCARES फंड के तहत स्थापित और चालू किया गया है।