भारतीय जनता पार्टी (BJP) के धाकड़ राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) को एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। दरअसल, उन्हें पर्यटन मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC) का नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और चेयरमैन बनाया गया है। उन्हें यह पद पार्ट टाइम के मिला है और वो अगले 3 साल तक इस पद पर रहेंगे।

इस नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने मंजूरी दी। इस आदेश के अनुसार, CMD के पद को चेयरमैन, ITDC और मैनेजिंग डायरेक्टर, ITDC में विभाजित किया गया है। इस आदेश में यह भी कहा गया है कि 1990 बैच की IAS अधिकारी गंजी कमला वी. राव (Ganji Kamala V. Rao) अगले आदेश तक MD, ITDC के पद पर बने रहेंगे।
पात्रा का राजनीतिक जीवन 2010 में शुरू हुआ जब वे भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता के रूप में शामिल हुए। उनको 2017 में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का एक स्वतंत्र डायेरक्टर बनाया गया था। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में पुरी से बीजेपी उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा (Pinaki Mishra) के खिलाफ चुनाव लड़ा था।