प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज शाम 6.30 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले पहले ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ (Arun Jaitley Memorial Lecture) में शामिल होंगे। वह कार्यक्रम के दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के राष्ट्र के लिए अमूल्य योगदान के सम्मान में पहला ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ आयोजित किया है।
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा देश के आर्थिक सुधारों में दिए गए योगदान को याद किया जाएगा। पहले ‘अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर’ में मुख्य भाषण सिंगापुर सरकार के वरिष्ठ मंत्री थरमन शनमुगरत्नम (Tharman Shanmugaratnam) द्वारा ‘समावेशी के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता’ पर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री 8 से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन (KEC) में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत करेंगे। जिन प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ प्रधान मंत्री मिलेंगे, उनमें जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय की ऐनी क्रूगर, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से निकोलस स्टर्न, हार्वर्ड केनेडी स्कूल के रॉबर्ट लॉरेंस, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व कार्यकारी प्रबंध निदेशक जॉन लिप्स्की, भारत के लिए कंट्री डायरेक्टर जुनैद अहमद सहित अन्य शामिल होंगे।