dc and rr 2021
dc and rr 2021

दिल्ली कैपिटल्स का सामना अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में शनिवार 26 सितंबर को 2021 इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर 36 में राजस्थान रॉयल्स से होना है। अपने पिछले मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर कैपिटल्स ने uae लेग की शानदार शुरुवात की है।

श्रेयस अय्यर और एनरिक नॉर्टजे अपने फॉर्म में लौट आए और उनका लाइनअप पहले से कहीं ज्यादा मजबूतदिख रहा है। कैपिटल्स पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और एक जीत उन्हें लगभग प्लेऑफ़ में ले जाएगी। दूसरी ओर, रॉयल्स को लगातार दो जीत के बाद आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए।

अपने पिछले गेम में, उन्होंने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक एल क्लासिको मैच की पटकथा लिखी और पंजाब किंग्स को दो रनों से हराया। एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन और तबरेज़ शम्सी के शामिल होने से उन्हें मजबूती मिली है। अपनी पिछली मुलाकात में रॉयल्स ने मुंबई में कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया था।

बात करें अबू धाबी की पिच की तो यह आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बल्लेबाजी के लिए शानदार रही है। हालांकि, स्पिनरों ने भी सतह से काफी मदद ली है। पिछले मैचों में इस मैदान पर चेस करना आसान रहा है तो आज के मैच में जो टीम टॉस जीतेगी वो चेस ही करना चाहेगी।
औसत पहली पारी का स्कोर: 159 (अबू धाबी में आईपीएल में अंतिम 24 मैच)
पीछा करने वाली टीमों का रिकॉर्ड: जीत – 15, हार – 9, टाई – 0
संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, स्टीवन स्मिथ/मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, अवेश खान
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन (सी और डब्ल्यूके), रियान पराग, महिपाल लोमरोर, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी