Home Economy UPI ट्रांजैक्शन रहेगी फ्री, वित्त मंत्रालय ने किया ऐलान

UPI ट्रांजैक्शन रहेगी फ्री, वित्त मंत्रालय ने किया ऐलान

भारत सरकार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाओं पर कोई शुल्क नहीं लगाएगी। यह स्टेटमेंट वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) की ओर से तब आया जब कुछ ऑनलाइन रिपोर्ट प्रसारित हो रहे थें जहाँ यह बात कही जा रही थी की UPI ट्रांजैक्शन के दौरान सेवा शुल्क लेने की संभावना हो सकती है। वित्त मंत्रालय ने इस स्टेटमेंट का खंडन किया है।

वित्त मंत्रालय ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “UPI एक डिजिटल सार्वजनिक वस्तु है जिसमें जनता के लिए अत्यधिक सुविधा और अर्थव्यवस्था के लिए उत्पादकता लाभ है। UPI सेवाओं के लिए कोई शुल्क लगाने के लिए सरकार में कोई विचार नहीं है। लागत वसूली के लिए सेवा प्रदाताओं की चिंताओं को अन्य माध्यमों से पूरा करना होगा। सरकार ने पिछले साल #DigitalPayment इको सिस्टम के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी और इस वर्ष भी #DigitalPayments को अपनाने और भुगतान प्लेटफार्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित करने की घोषणा की है जो किफायती और उपयोगकर्ता के अनुकूल हैं।”

इससे पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र ने जुलाई में 6 बिलियन को पार करने वाले UPI ट्रांजैक्शन की सराहना की थी। जुलाई में डिजिटल ट्रांजैक्शन की संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक थी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, UPI ने 6.28 अरब लेनदेन की राशि 10.62 ट्रिलियन रुपये की सूचना दी।

Join Telegram

Join Whatsapp

https://www.chaukasbharat.com/education/patna-aiims-recruitment-recruitment-for-many-posts-including-professor-in-patna-aiims-apply-like-this/

Exit mobile version