Vande Bharat train

यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के निरंतर प्रयास में भारतीय रेलवे (Indian Railways) हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) का नया अवतार वंदे भारत 2 (Vande Bharat 2) पेश करने जा रहा है। वंदे भारत 2 अधिक उन्नत और बेहतर सुविधाओं से लैस होगा। न्यू वंदे भारत में 32 इंच के एलसीडी टीवी भी होंगे जो पहले के वर्जन में 24 इंच के थे।

वंदे भारत 2, सिर्फ 52 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार, 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति, 430 टन के बजाय 392 टन कम वजन और मांग पर वाई-फाई कंटेंट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। ट्रैक्शन मोटर की धूल रहित स्वच्छ वायु कूलिंग के साथ 15 प्रतिशत अधिक ऊर्जा कुशल एसी यात्रा को और अधिक आरामदायक बना देंगे। एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों को दी जा रही साइड रिक्लाइनर सीट की सुविधा अब सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस के नए डिजाइन में एयर प्यूरीफिकेशन के लिए रूफ माउंटेड पैकेज यूनिट (RMPU) में फोटो-कैटेलिटिक अल्ट्रा वायलेट एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम लगाया गया है। सेंट्रल साइंटिफिक इंस्ट्रूमेंट्स ऑर्गनाइजेशन (CSIO), चंडीगढ़ की सिफारिश के अनुसार, इस सिस्टम को RMPU के दोनों सिरों में डिजाइन और स्थापित किया गया है ताकि ताजी हवा और वापसी हवा के माध्यम से आने वाले कीटाणुओं, बैक्टीरिया, वायरस आदि से मुक्त हवा को फिल्टर और साफ किया जा सके।

Join Telegram

Join Whatsapp