Home National वंदे भारत एक्सप्रेस ने बनाया रिकॉर्ड, पकड़ी 180 किमी प्रति घंटे की...

वंदे भारत एक्सप्रेस ने बनाया रिकॉर्ड, पकड़ी 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में निर्मित भारत की सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ने स्पीड ट्रायल के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का नया रिकॉर्ड बनाया है। वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच कोटा-नागदा रेलवे खंड पर विभिन्न स्पीड लेवल्स पर की गई। इस बात की जानकारी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने दी।

वंदे भारत ट्रेन की प्रारंभिक जांच के दौरान वाशिंग पिट में धुलाई व सफाई की गई। इसके अलावा ट्रेन के सभी प्रकार के उपकरणों और पैनलों की भी जांच की गई। RDSO (अनुसंधान, डिजाइन और मानक संगठन) की टीम ने नए डिजाइन किए गए वंदे भारत ट्रेन सेट के साथ 180 किमी प्रति घंटे की अधिकतम परीक्षण गति के साथ ट्रेन सेट के 16 कोचों के प्रोटोटाइप रेक का डिटेल्ड ऑसिलेशन ट्रायल किया है।

कोटा डिवीज़न में विभिन्न चरणों के परीक्षण किए गए। प्रथम चरण का ट्रायल कोटा व घाट का बरना, दूसरा घाट का बरना व कोटा, तीसरा ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर, चौथा व पांचवां ट्रायल कुर्लासी व रामगंज मंडी के बीच डाउन लाइन पर तथा छठा ट्रायल कुर्लासी और रामगंज मंडी और लाबान के बीच डाउन लाइन पर की गई। इस दौरान कई जगहों पर गति 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छू गई।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version