Farmer Protest
Farmer Protest

Report by Manisha:

दिल्ली-हरियाणा के सिंघू बॉर्डर पर आज हालात उस समय सबसे ज्यादा तनावपूर्ण स्थिति में हो गया जब कुछ लोगों ने सीमा पर लगाए गए प्रदर्शनकारियों के तंबुओं को उखाड़ कर फेंका दिया। इसी बीच एक प्रदर्शनकारी इतना गुस्सा हो गया कि उसने तलवार से ही दिल्ली पुलिस के एक जवान पर हमला कर दिया। वही दूसरी और इस हमले में पुलिस वाला घायल हो गया।

आप को बता दे कि पिछले दो महीनों से किसान आंदोलन का मुख्य केंद्र रहा सिंघू बॉर्डर आज रणक्षेत्र में बदलता हुआ दिखा। आज पुलिस ने तलवार चलाने वाले शख्स को पकड़ लिया है। आज के हिंसा में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं। दूसरी और किसानों का आरोप है कि भारी पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी कुछ लोगों ने उनके टेंट उखाड़ दिए और उनकी वाशिंग मशीनें तोड़ दी। ये लोग सिंघू बार्डर को किसानों के चंगुल से खाली कराने आए थे और गद्दार कहकर नारेबाजी कर रहे ।

सिंघू बॉर्डर की दो अन्य वीडियो में पुलिसकर्मियों को किसान पर चोट करते हुए दिखाया गया है। इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने वहां लाठीचार्ज किया और झड़पों के दौरान वहां पत्थर भी फेंके गए। बाद में झडप को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू-गैस के गोले दागे दिए। इसके बाज झड़प बंद हो गए। विजुअल्स में दिखा कि पुलिस वाले खून से सना तलवार लेकर जा रहे हैं।

आपको बता दे कि इससे पहले मंगलवार को भी किसानों के ट्रैक्टर मार्च में तलवारें लहराई गईं थी, जब प्रदर्शनकारी लाल किले के नजदीक पुलिस वालों से भिड़ते नजर आए थे। वही दूसरी और पुलिस ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को एक प्रदर्नकारी किसान आईटीओ क्रॉसिंग पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने तलवारबाजी में घायल हुआ था। बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों की हिंसक रैली के बाद से राजधानी में खासकर किसानों के धरना स्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।