Margaret-Alva-and-Jagdeep-Dhankhar

आज पुरे देश में राष्ट्रपति चुनाव चल रहा है। देश भर के विधानसभाओं में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। और इससे पहले विपक्षी पार्टियों ने अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। NDA ने पिछले दिनों ही उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा का दी थी। शनिवार, 16 जुलाई को एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। जबकि विपक्ष दल ने तब तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था।

लेकिन अब विपक्षी दलों ने अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि रविवार, 17 जुलाई को कांग्रेस ने साफ कर दिया था कि वह अपने पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के लिए कंडीडेट का नाम नहीं देगी। उपराष्ट्रपति के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 19 जुलाई है। और उससे पहले ही रविवार को उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो गया। विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा को चुना है।

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) के नाम का ऐलान किया है। मार्गरेट अल्वा राजस्थान, गोवा, उत्तराखंड और गुजरात की राज्यपाल रह चुकी हैं। वो कर्नाटक की रहने वाली हैं। आपको बता दे कि मार्गरेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल को 1942 को कर्नाटक के मेंगलोर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई कर्नाटक में ही पूरी की।

उसके बाद मार्गरेट कांग्रेस से जुड़ीं और कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। वह अलग-अलग मंत्रालयों की समितियों में भी शामिल रह चुकी हैं। कांग्रेस ने उन्हें 1975 में पार्टी का महासचिव भी बनाया था। इसके साथ ही अल्वा कुल चार बार राज्यसभा की सदस्य रहीं। उसके बाद 1999 में वो लोकसभा की सदस्य चुनी गईं।

मालूम हो कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होनी है। और उससे पहले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकेंगे।

Join Telegram

Join Whatsapp