भारत में एक बार फिर से हाथी के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया हैं. बता दें तमिलनाडु में एक 40 साल के हाथी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. हाथी को जलाने के लिए कुछ लोगों में उसपर जलती छड़ी फेंकी लेकिन हाथी इससे बुरी तरह झुलस गया. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और दो दिन बाद इस हाथी ने दम तोड़ दिया है. अब सोशल मीडिया पर लोग हाथी की मौत पर दुख जता रहे हैं और आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी खाने की तलाश में नीलगिरी के मसीनागुड़ी में भटक गया था और वह लगभग दो महीनों से घायल था. हाथी की मौत के बाद किए गए अटॉप्सी की रिपोर्ट में भी यह पता लगा है कि उसकी पीठ पर दो महीने से कई चोटें थीं और ताजा घटना में उसका कान जल गया था. अब यह पता लगा है कि हाथी करीब दो हफ्ते पहले जला था जब वह भटककर मुदुमलाई टाइगर रिजर्व जोन से एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया था.
Human is the deadliest animal the earth has ever seen
Destroying forests, digging up land, destroying water and air, polluting and betraying the earth#ElephantDeath is the only human animal that can stage such torture on a fellow being for entertainment
Shame on you morans!! pic.twitter.com/O0Zt3PpMmv— KRISHNAKUMAR (@krishchess) January 23, 2021
आप वीडियो में देख सकते है कि हाथी को जलती छड़ी से डराया जा रहा है और वह इससे पीछे भी हटता दिख रहा है, लेकिन अचानक कोई यह छड़ी फेंकता है, जो हाथी पर जाकर गिरती है और सीधे उसका कान जलने लगता हैं. दर्द से छटपटाता हाथी दो बार चिंघाड़ते हुए वहां से भाग जाता है. लोग जलती छड़ी से हाथी को दूर करना चाह रहे हैं लेकिन एक जगह किसी ने वह जलती छड़ी फेंकी और यह हाथी पर जा गिरी. आग की हाथी के सिर पर लगी और दर्द से छटपटाकर वह इधर-उधर भागने लगा.