Elephant
Elephant

भारत में एक बार फिर से हाथी के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया हैं. बता दें तमिलनाडु में एक 40 साल के हाथी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. हाथी को जलाने के लिए कुछ लोगों में उसपर जलती छड़ी फेंकी लेकिन हाथी इससे बुरी तरह झुलस गया. इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और दो दिन बाद इस हाथी ने दम तोड़ दिया है. अब सोशल मीडिया पर लोग हाथी की मौत पर दुख जता रहे हैं और आरोपियों को सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी खाने की तलाश में नीलगिरी के मसीनागुड़ी में भटक गया था और वह लगभग दो महीनों से घायल था. हाथी की मौत के बाद किए गए अटॉप्सी की रिपोर्ट में भी यह पता लगा है कि उसकी पीठ पर दो महीने से कई चोटें थीं और ताजा घटना में उसका कान जल गया था. अब यह पता लगा है कि हाथी करीब दो हफ्ते पहले जला था जब वह भटककर मुदुमलाई टाइगर रिजर्व जोन से एक रिहायशी इलाके में पहुंच गया था.

आप वीडियो में देख सकते है कि हाथी को जलती छड़ी से डराया जा रहा है और वह इससे पीछे भी हटता दिख रहा है, लेकिन अचानक कोई यह छड़ी फेंकता है, जो हाथी पर जाकर गिरती है और सीधे उसका कान जलने लगता हैं. दर्द से छटपटाता हाथी दो बार चिंघाड़ते हुए वहां से भाग जाता है. लोग जलती छड़ी से हाथी को दूर करना चाह रहे हैं लेकिन एक जगह किसी ने वह जलती छड़ी फेंकी और यह हाथी पर जा गिरी. आग की हाथी के सिर पर लगी और दर्द से छटपटाकर वह इधर-उधर भागने लगा.