Home National 17 दिनों में कीजिये भगवान श्री राम के प्रमुख स्थानों के दर्शन

17 दिनों में कीजिये भगवान श्री राम के प्रमुख स्थानों के दर्शन

भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थानों के दर्शन करवाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक पहल शुरू की है। दरअसल, Indian Railways Catering and Tourism Corporation (IRCTC) ने रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। “श्री रामायण यात्रा” के नाम से यह एसी क्लास वाली ट्रेन की पहली यात्रा आज से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

यह टूरिस्ट ट्रेन प्रभु श्रीराम से जुड़े स्थलों वाले रामायण सर्किट की 7500 किलोमीटर की यात्रा 17 दिनों में तय करेगी। यह ट्रेन भगवान राम के जीवन से जुड़े अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्थान जाएगी। वापसी में अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा जहां से पर्यटक बसों से काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, आदि की यात्रा करेंगे।

IRCTC ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल “देखो अपना देश” के अनुरूप यह विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है। इस डीलक्स एसी ट्रेन में दो प्रकार के कोच हैं- फर्स्ट एसी और सेकंड एसी। फर्स्ट एसी का प्राइस 1,02,095 रुपये प्रति व्यक्ति और सेकंड एसी का प्राइस 82,950 रुपये प्रति व्यक्ति है। इस डीलक्स ट्रेन में दो डाइनिंग रेस्त्रां, आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए पैरों की मसाज, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Exit mobile version