Home National 6 राज्यों की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

6 राज्यों की 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू

महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा और उत्तर प्रदेश राज्यों की सात खाली सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गयी है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हो रहा है और मतगणना छह नवंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी (SP) और बीजू जनता दल (BJD) जैसे क्षेत्रीय दलों के साथ छह राज्यों में फैले सात निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा उपचुनावों में कड़ी टक्कर में है।

जिन सात विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र से 166-अंधेरी ईस्ट, हरियाणा से 47-आदमपुर, तेलंगाना से 93-मुनुगोड, उत्तर प्रदेश से 139-गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा से 46-धामनगर हैं। बिहार के जिन दो निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें 178-मोकामा और 101 गोपालगंज हैं। मोकामा सीट के लिए राजद से नीलम देवी, तो वहीं भाजपा से सोनम देवी को टिकट दिया गया है। वहीं, गोपालगंज उपचुनाव के लिए भाजपा ने कुसुम देवी को टिकट दिया है, जबकि राजद ने मोहन प्रसाद गुप्ता को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इंदिरा यादव को उम्मीदवार बनाया है।

हरियाणा की आदमपुर सीट पर बीजेपी, कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोक दल और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच मुकाबला है। उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश को मैदान में उतारा है जबकि INLD ने कांग्रेस के बागी कुर्दा राम नंबरदार को अपना उम्मीदवार बनाया है। सतेंद्र सिंह आप के उम्मीदवार हैं।

बीजू जनता दल (बीजद) ने ओडिशा के धामनगर उपचुनाव के लिए अबंती दास को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने भाजपा विधायक विष्णु सेठी के बेटे सूर्यवंशी सूरज स्थिरप्रजाना को मैदान में उतारा है, जिनकी मृत्यु के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई थी, जो उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार थे।

तेलंगाना के मुनुगोडे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव राज्य के सभी प्रमुख दलों- सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और विपक्षी दलों भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है। जहां 47 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं बीजेपी के राज गोपाल रेड्डी, टीआरएस के पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस के पलवई श्रावंथी पर नजर है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के लिए बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं। लिहाजा अब यहां भाजपा उम्मीदवार एवं दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के बेटे अमन गिरि और इसी सीट से पूर्व में विधायक रह चुके सपा प्रत्याशी विनय तिवारी के बीच सीधा मुकाबला होता दिख रहा है।

अंधेरी ईस्ट में, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट ने शिवसेना के मौजूदा विधायक रमेश लटके की पत्नी रुतुजा लटके को मैदान में उतारा है, जिनकी मई में मृत्यु के कारण मतदान की आवश्यकता हुई। भाजपा ने मुरजी पटेल को मैदान में उतारा था, लेकिन बाद में पार्टी द्वारा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला करने के बाद उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों द्वारा शिवसेना में विद्रोह के बाद यह पहला चुनाव होगा, जिसके कारण उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार गिर गई।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version