ENGLAND INDIA TEST
ENGLAND INDIA TEST

भारत और इंग्लैंड के बीच नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है I जहां पहले दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने भारतीय गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेंक दिए वहीँ दूसरे दिन अच्छी शुरुवात के बाद भारत ने भी लगातार 4 विकेट खो दिए हैं I दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने चार विकेट खोकर 125 रन बनाये हैं I केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं I भारत अभी भी इंग्लैंड से 58 रन पीछे है I

इससे पूर्व गेंदबाज़ों के लिए अनुकूल पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था I लेकिन इंग्लिश टीम को ये फैसला भारी पड़ा और उन्होंने ने भारतीय गेंदबाज़ कहर बन कर पुरे इंग्लिश टीम पर एक साथ बरसे I इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 183 रन ही बना सका I भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए जबकि मोहम्मद शमी को तीन, शार्दुल ठाकुर को दो और मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला I

दूसरे दिन बारिश ने खेल में खलल डाला उससे पहले इंग्लैंड की तरफ से स्विंग गेंदबाज़ Jimmy Andreson ने पुजारा और कोहली को एक बार फिर सस्ते में पवैलियन का रास्ता दिखाया उसके बाद कुछ देर का खेल होने के बाद दूसरे दिन का बचा हुआ खेल खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा I भारत तीसरे दिन 125 के आगे खेलना शुरू करेगा I नॉटिघम की पिच मैं बारिश के कारण नमी आ गयी है जोकि गेंदबाज़ों के लिए और मददगार है I बादलों की आवाजाही बानी रहेगी और हल्की वर्षा भी हो सकती है I

भारत कितने रन की लीड लेता है अपने पहली पारी में ये देखना दिलचस्प होगा। यही बढ़त भारत को मैच जितने में निर्णायक हो सकता है या अगर भारत अपनी पहली पारी में बढ़त नहीं ले पाया तो फिर उसके लिए आगे की राह कठिन हो सकती है।