HPY NW YR
HPY NW YR

एक तरफ़ नए साल की शुरुवात हो रही हैं वोहीं दुसरी तरफ़ कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आ रहा हैं. जिसने अब तक कई राज्यों के लोगों में मिल चुका हैं. जी हाँ केरल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और भी राज्यों के लोगों में ये नया स्ट्रेन मिल चुका हैं. वोही अगर कोरोना की बात करें तो केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना से जुड़े आंकड़े के मुताबिक, कोरोना के 21,821 नए मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में 299 लोगों की मौत हुई है. सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,02,66,674 हो गए हैं. कोरोना के संक्रमण से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,738 हो गई है.

बता दें दिल्ली में 2 दिन के लिए नाईट में बाहर निकलना बंद हो गया हैं. दिल्ली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. न्यू इयर के कारण मुंबई पुलिस ने जगह-जगह शहर में नाकाबंदी कर रखी है. गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. महाराष्ट्र में नए साल का जश्न मनाने के लिए महाबलेश्वर और पंचगनी पहाड़ी पर्यटन केंद्रों पर लोगों के पहुंचने के बीच प्रशासन ने 31 दिसंबर को रात दस बजे के बाद सभी कार्यक्रमों के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. वोहीं कर्नाटक और बैंगलोर में भी सरकार ने बीते जा रहे साल और आने वाले साल के पहले दिन बैन कर दिया हैं. कर्नाटक सरकार ने राज्य की राजधानी में 31 दिसंबर की रात और 1 जनवरी की सुबह पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. वोही राजस्‍थान में आज की रात को सभी प्रमुख कस्‍बों और शहरों में नाइट कर्फ्यू रहेगा. इसके साथ ही राज्‍य सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले सभी समारोहों पर रोक लगा दी है. 

नए साल के जश्न पर भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि जश्न के मौके पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मोहल्ला, कॉलोनी, गली में डीजे बजने पर रहेगी रोक. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए वर्ष के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन खुले स्थान में नहीं किया जा सकेगा. दिशानिर्देश में कहा गया है कि 31 दिसंबर को नववर्ष स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन खुले और सार्वजनिक स्थान में न किया जाए. भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने परामर्श जारी कर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का जश्न मनाने पर पाबंदी लगा दी है.

योगी सरकार ने नए साल पर कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगाई है. नए साल पर कार्यक्रम के लिए पुलिस-प्रशासन से भी इसकी इजाजत लेनी होगी. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नए साल के जश्न पर कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत सख्ती बरती जा रही है. सभी स्थानों पर में कोविड गाइडलाइंस का पालन कराया जा रहा है. किसी तरह के नाइट कर्फ्यू की घोषणा नहीं की गई है.