हरियाणा की भाजपा (BJP) नेता और टेलीविजन अभिनेत्री सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के गोवा में अचानक निधन के एक दिन बाद, उनके परिवार ने 42 वर्षीय की मौत के तरीके पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उन्हें इस मामले में गड़बड़ी का संदेह है। उन्होंने सोनाली फोगाट की मौत के मामले में CBI जांच की मांग की है।
सोनाली की बहन रूपेश ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि उनकी मां ने उनके निधन से एक दिन पहले सोनाली से बात की थी जिसमें सोनाली ने “खाने के बाद बेचैनी महसूस करने” की शिकायत की थी। रूपेश ने कहा, “मुझे उनकी मौत से एक शाम पहले उनका फोन आया था। उन्होंने कहा कि वह व्हाट्सएप पर बात करना चाहती है और कहा कि कुछ गड़बड़ चल रहा था। उन्होंने बाद में हमारी माँ से बात की थी और खाना खाने के बाद बेचैनी की शिकायत की थी। उन्होंने मेरी मां को बताया कि खाने के बाद उनके शरीर ने ठीक से काम करना बंद कर दिया था।”
सोनाली के बड़े भाई रमन ने भी दावा किया कि उनकी बहन शारीरिक रूप से स्वस्थ थी और उन्हें दिल का दौरा नहीं पड़ सकता था। बता दें की सोनाली को गोवा के अस्पताल में मृत लाया गया था, जिसमें कई रिपोर्टों में कहा गया था कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। गोवा के एक अस्पताल द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद गोवा पुलिस ने 23 अगस्त को अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था।