Home National उत्तराखंड त्रासदी सुरंग में इन उपकरणों की मदद से जिंदगियां बचाने के...

उत्तराखंड त्रासदी सुरंग में इन उपकरणों की मदद से जिंदगियां बचाने के लिए जुटे हैं सुरक्षाबलों के 800 जवान

Uttarakhand

Report by Manisha:

उत्तराखंड की सुरंग में सेना और अर्धसैनिक बल के करीब 800 जवान, फंसे 34 लोगों को निकालने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं। ग्लैशियर टूटने से आई बाढ़ की वजह से करीब 200 लोग लापता हो गए, जिनमें से 34 शव बरामद हुए है। 10 शवों की पहचान की गई है, जिनमें से दो पुलिस कर्मी भी हैं। इसके अलावा 10 मानव अंग मिले हैं।वही दो और शव मिलने से मृतकों की संख्या 34 हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तपोवन-विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में टनों गाद और मलबा आने के कारण बचाव अभियान में आ रही मुश्किलों को देखते हुए ड्रोन तथा रिमोट सेंसिंग उपकरणों की मदद से उसमें फंसे 30-35 लोगों को ढूंढने की कोशिश की जा हैं।

वही मौके पर मौजूद उत्तराखंड पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने बताया, ‘इस समय हमारा सारा फोकस हमारे पास उपलब्ध सभी संसाधानों जैसे ड्रोन और रिमोट सेंसिंग उपकरणों की मदद से सुरंग के अंदर फंसे लोगों को बचाना है।’ रविवार को ऋषिगंगा घाटी में पहाड़ से गिरी लाखों मीट्रिक टन बर्फ के कारण ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में अचानक आयी बाढ़ से 13.2 मेगावाट ऋषिगंगा जल विद्युत परियोजना पूरी तरह तबाह हो गयी थी जबकि बुरी तरह क्षतिग्रस्त 520 मेगावाट तपोवन—विष्णुगाड परियोजना की सुरंग में काम कर रहे लोग उसमें फंस गए । उसके बाद से ही वहां लगातार सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल , भारत तिब्बत सीमा पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल द्वारा लगातार बचाव और तलाश अभियान चलाया जा रहा है ।

भरणे ने बताया कि बचाव दल अब तक सुरंग के अंदर 80 मीटर तक पहुंच चुके हैं और अंदर फंसे लोगों तक पहुंचने के लिए उन्हें टनों मलबे के बीच में से कम से कम 100 मीटर और रास्ता तय करना पडे़गा । उन्होंने बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के साथ ही अलकनन्दा नदी तटों पर भी लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है । उधर, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, आपदा ग्रस्त क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से अब तक कुल 34 शव बरामद हो चुके हैं जबकि 170 अन्य अभी लापता हैं।

Exit mobile version