mary lee

कहते हैं की मोहब्बत और जंग में सब जायज है। इसकी कोई हद नहीं होती। जब कोई प्यार में होता है तो उससे खूबसूरत दुनिया में और कोई चीज़ नहीं। प्यार करना आसान ज़रूर होता है मगर सबके सामने अपनाना बहुत मुश्किल। प्यार के लिए इसी हिम्मत को दिखाते हुए एक शख्स ने अपनी न्यूज एंकर गर्लफ्रेंड को लाइव टीवी के दौरान ही प्रपोज कर दिया। इस प्रपोजल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

अमेरिका के सैन फ्रांसिसको (San Francisco) के KPIX 5 स्टूडियो में महिला एंकर मैरी ली (Mary Lee) टीवी पर मौसम की जानकारी दे रही थी, तभी अचानक दो महिलाओं ने आकर उन्हें गुलाब दिया। उसके बाद उनके बॉयफ्रेंड अजीत निनन (Ajit Ninan) आये। उसने पहले उन्हें फूल दिए और फिर घुटनों पर बैठकर उन्हें प्रपोज कर दिया। इस प्रपोजल पर मैरी ली के होश उड़ गए। अजीत ने अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें एक अंगूठी पहनाई। ये देखते ही मैरी वहीं रोने लगी।

इस वीडियो में दिखने वाली दो लड़कियां दरअसल अजित की बेटी मिरियम (Mirium) और मैडी (Madi) हैं। मैरी को पहले लगा कि ये सिर्फ एक मामूली फैमिली विजिट है इसलिए वो उन्हें देखकर बहुत खुश हो गईं। बाद में उन्हें जब अजीत ने प्रोपोज़ किया तो वो हैरान हो गईं। वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) के मौके पर मैरी को मिला यह प्रपोजल प्यार की एक अनोखी मिसाल है।

Join Telegram

Join Whatsapp