मंदिर के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ के कारण कई दिनों तक रुके रहने के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू हुई। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnath Ji Shrine Board) ने सूचित किया की अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) आज से नुनवान पहलगाम (Nunwan Pahalgam) की ओर से फिर से शुरू होगी। यात्रा शुरू होने के लिए बालटाल (Baltal) आधार शिविर में इंतजार कर रहे तीर्थयात्री आज से अपनी तीर्थयात्रा फिर से शुरू कर सकेंगे। बालटाल और नूनवान दोनों तरफ से हेलिकॉप्टर उपलब्ध होंगे।
बता दें की अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में सोलह लोगों की मौत हो गई और कम से कम तीन दर्जन लापता हो गए। बचे हुए 34 घायल तीर्थयात्रियों को आज भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 और चीतल (Cheetal) हेलीकॉप्टरों द्वारा निकाला गया। भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने मलबे में फंसे लापता लोगों की तलाश के लिए छह कुत्तों के साथ NDRF के 20 कर्मियों को भी एयरलिफ्ट किया।
पवित्र गुफा के पास तेज बारिश से आए सैलाब के चलते यात्रा को रोक दिया गया था। बदल फटने के कारण बाढ़ की चपेट में आए शिविर के टेंटों से निकालकर लोगों को फौरन पहाड़ की ढलान तक सुरक्षित पहुंचाया गया। कई लोगों को बचा लिया गया है और कई घायलों को एयरलिफ्ट कर उनका इलाज करवाया जा रहा है।