Holi-Celebration

होली एक ऐसा त्यौहार है जिसके बारे में लोग कहते हैं कि “इस दिन दुश्मन भी दोस्त बनते हैं।” लोग होली के रंग में सराबोर हो कर सभी चीज़ों को भूल जाते हैं। और सिर्फ भाईचारा ही याद रखते हैं। और इसी भाईचारे का उदाहरण बने हैं संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना के निवासी। जहां बिहारी समुदाय ने होली का आयोजन किया था। जिसमें बिहारियों के साथ साथ वहां के निवासी भी Holi मानते नज़र आयें।

होली के इन तस्वीरों में लोग होली के रंगों में सराबोर होने के साथ साथ भोजन और कार्यक्रम का मज़ा उठाते दिखे। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ बिहार एंड झारखंड (The American Association of Bihar and Jharkhand, AABAJ) के प्रज्ञान श्रीवास (Pragyan Shrivas) ने बताया कि, “भारत-फिजियन,में बड़ी संख्या में बिहारवासी उत्सव में शामिल हुए और ‘फगुआ’ गाकर होली आयोजन का लुफ्त उठाया।”

इसके साथ ही बिहार झारखंड एसोसिएशन ऑफ आयरलैंड (Bihar Jharkhand Association of Ireland) के सदस्यों ने भी इसी प्रकार आयरलैंड के काउंटी किल्डारे (County Kildare) शहर नास (Naas) में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ होली को जम कर मनाया। भरपूर मस्ती से भरे इस त्योहार में आयरिश लोगों (Irish People) के साथ कई और जातियों के लोगों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि, Naas में आयोजित हुए इस होली आयोजन में Lord of Mayor सीमी मूर (Seamie Moore) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

Join Telegram

Whatsapp