दुनिया को कोरोना वायरस जैसी बीमारी देने वाला चीन अब फिर से नई बीमारी प्रसारित करने के फ़िराक में है। दुनियाभर के देश दो साल के बाद भी कोविड-19 के प्रकोप से जूझ ही रहे हैं कि अब एक नए वायरस ने दस्तक देकर सभी की चिंताओं को बढ़ा दिया है। चीन से निकले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई है और अब चीन में एक नए जूनोटिक लंग्या वायरस (Zoonotic Langya Virus) का पता चला है। इस वायरस से चीन में दर्जनों लोग संक्रमित पाए गए हैं।
चीन के शेडोंग और हेनान प्रांत में लंग्या हेनिपा वायरस (Langya Henipavirus) के संक्रमण की पुष्टि हुई है। चीनी मीडिया के मुताबिक लंग्या वायरस से 35 लोग संक्रमित पाए गए हैं। लंग्या वायरस जानवरों से इंसानों में होने वाला खतरनाक संक्रमण है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि अगर यह वायरस तेजी से फैला तो कोरोना से ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हालांकि अभी तक कोई भी मौत देखने को नहीं मिली है। सभी मामले लगभग हल्के हैं। मरीजों में फ्लू के लक्षण हैं।
चुकीं लंग्या वायरस जूनोटिक है, यानी की एक जानवर से इंसानों में फैलता है। कुछ जूनोटिक वायरस मनुष्यों के लिए संभावित रूप से घातक हो सकते हैं। इनमें निपाह वायरस (Nipah Virus) शामिल है, जिसका एशिया में जानवरों और मनुष्यों के बीच समय-समय पर प्रकोप देखा गया है, और हेंड्रा वायरस (Hendra Virus) जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में घोड़ों में पाया गया था। जूनोटिक बीमारी बैक्टीरिया, वायरल या पैरासिटिक भी हो सकती है।
इस वायरस को लेकर पब्लिश की गई एक स्टडी में पिछले साल खुलासा किया गया था कि ये सबसे पहले इंसानों में 2019 में मिला था। यह वायरस छछूंदरों के तरह के छोटे जानवरों से आया है, जिनका शरीर लंबा, छोटा, पतले अंग और पंजे वाला होता है। ये वायरस छोटे स्तनधारी जैसे हेजहॉग और मोल्स के जरिेए फैलते हैं। हालाँकि, अब तक हुए सर्वे में यह बात निकलकर सामने आई है कि लंग्या वायरस संक्रमण कुत्तों में 5 प्रतिशत, बकरियों में 2 प्रतिशत देखा गया है। इस वायरस के लक्षणों में बुखार, थकान, खांसी, भूख न लगना, मांसपेशियों में दर्द, मिचली, सिरदर्द और उल्टी शामिल है। वहीं, कई लोगों में वाइट ब्लड सेल में कमी, लिवर और किडनी फेलियर देखी गयी है।
चीन में इस नए वायरस की पुष्टि के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। अभी तक लंग्या वायरस का कोई इलाज या वैक्सीन डेवेलप नहीं हुआ है, पर चीन इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रहा है।