सर्दियाँ शुरू हो गयी हैं और अब लोगों को सर्दी जुकाम की समस्या भी होनी शुरू हो जाएगी. हमेशा से विक्स घर के सदस्य जैसा उपस्थित रहता है। घर में सर्दी जुकाम की समस्या दूर करने के लिए लोग विक्स का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. अक्सर लोग जुकाम और सिरदर्द ठीक करने के लिए विक्स का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप पता है सर्दी जुकाम के अलावा विक्स कई और फायदे भी करती है. आज हम आपको विक्स के ऐसे फायदे बता रहे हैं जो आपको नहीं पता होंगे.

विक्स के कुछ फायदे कुछ यह भी हैं। .

विक्स चेहरे के झुर्रियां हटाने में मदद करती हैं.
विक्स में एक ख़ास तरह का तेल होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद होता है.
चेहरे पर तनाव से जो निशान पड़ जाते हैं उन्हें हटाने में भी कारगर है विक्स.

महिलाओं को एड़ी फटने की समस्या बहुत होती है. फटी एड़ी की समस्या को खत्म करने के लिए रात को सोने से पहले फटी एड़ी पर विक्स लगाकर 5 मिनट मसाज़ करें. इसके बाद मोजा पहन लें. सुबह उठकर हलके गर्म पानी से पैर धो लें और कोई लोशन पैर पर लगा लें.
अगर आपके शरीर पर कहीं भी कट लग जाये और खून निकलना बंद न हो तो विक्स में नामक मिलाकर लगा लें तुरंत खून निकलना बंद हो जायेगा.

विक्स को कपड़े और त्वचा पर थोड़ा सा लगा ले, विक्स लगाने के बाद मच्छर आपसे दूर रहेंगे.
पेट की चर्बी कम करने के लिए पेट पर विक्स लगाये और उसके बाद कपडे से धक लें.