vaccine

कोरोना वायरस मामलों के बीच भारत सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, भारत में अब 12 से 14 साल की उम्र वाले बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिल गई है। इस उम्र वर्ग वाले बच्चों को वैक्सीन 16 मार्च से लगेगी। इसके अलावा 16 मार्च से ही 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग भी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्विटर पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएँ।”

सरकार ने 16 मार्च 2022 से 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयु समूहों (2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले यानी जो पहले से ही 12 वर्ष से अधिक आयु के हैं) के लिए COVID19 टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया है। इन्हें दी जाने वाली COVID19 वैक्सीन कोर्बोवैक्स (Corbevax) होगी, जिसे बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (Biological E. Limited), हैदराबाद द्वारा निर्मित किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp